Latest News Sahara India
Latest Job Latest Update RRB Group D Sahara India Sahara India news Sarkari Yojana Trending news सहारा इंडिया सहारा इंडिया परिवार

Latest News Sahara India : सहारा पीड़ितों को हद के पैसे दिलाने के लिए कांग्रेस फिर पहुंची कलेक्ट्रेट

Latest News Sahara India : सहारा इंडिया से फ्रॉड से शिकार हुए लोग जगह जगह पर हैं। ताजा खबर मैं आपको बता देखी सहारा पीड़ितों को जमा पूंजी वापस दिलाने के लिए जो भी खांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में फिर हल्ला बोल किया है। आज का ताजा अपडेट इस आर्टिकल में जानेंगे।

सहारा इंडिया के मामले सभी जगह चल रहे हैं। सहारा पीड़ितों का जमा पूंजी को वापस निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट मैं हल्ला बोल किया है। जिला के नाम एसडीएम को सौपा आवेदन में जोगी कांग्रेस ने तहसीलदार द्वारा बनाए प्रतिवेदन को संबंधित अधिकारी और थाना प्रभारी को नहीं भेजने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के सृजन के शभा कक्ष के बाहर सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ निवेशकों ने जमकर नारेबाजी की। इसी बीच मामला बढ़ने पर एसडीएम गगन शर्मा यहां पर मिलने आए। तो जनता के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के नाम उनको शिकायत पाती सौंपते हुए कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन को पहले पांच सूत्रीय ज्ञापन दे चुके हैं।

Sahara India Latest News

वहीं पुलिस ने सहारा के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करते हुए उनके आने को शिकायतों को भी संजोगा है। जांच के आगे करण में डिप्टी कलेक्टर ने विगत 12 अक्टूबर को तहसीलदार को जांच पर उचित प्रतिवेदन आहूत करने का भी निर्देश दिया। तहसीलदार ने सहारा इंडिया को विधिवत नोटिस देते हुए हित बाद 5 करो को बुलाया और व्यंग लेकर दस्तखत कर आया। साथ ही सुनवाई भी की। लेकिन उसके उपरांत 29 सितंबर को प्रतिवेदन डिप्टी कलेक्टर के पास भिजवा दिया गया था।

Latest News Sahara India

Latest News Sahara India
Latest News Sahara India

सहारा के मामले में जोगी कांग्रेस का कहना है कि डिप्टी कलेक्टर ने 1 दिसंबर को तहसीलदार को यह कहते हुए प्रति वेदना वापस भिजवा दिया कि इसे एसडीएम द्वारा संबंधित अधिकारी के पास भेजो। इस बीच पता चला कि प्रति वेदना को संबंधित अधिकारी ने एसडीएम के पास वापस प्रेषित कर दिया। चौकी अन्वेषण अधिकारी और आला अफसरों का मौखिक कथन है कि बगैर प्रतिवेदन के जांच की अग्रिम कार्यवाही नहीं होगी।

Read This : रेलवे से जुड़ी खबर यहां से देखें।

बिहार का तहसीलदार द्वारा तैयार किया गया प्रतिवेदन को जिला संबंधित अधिकारी और थाना प्रभारी को भिजवाने का फरमान जारी करें। अगर प्रशासन ने सहारा पीड़ितों के पक्ष पर ध्यान नहीं दिया तो जो भी कांग्रेसी और आंदोलन करेगा और जल्द से जल्द निवेशकों के पैसे दिलाएगा। जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे लाखों में जोगी कांग्रेस के मुख्य आशीष उपाध्याय, ट्विंकल दास, सहारा पीड़ित में विकास निगानिया, कमलेश कुकरेजा के साथ आईटीआई कॉलोनी और जटमल की महिलाएं भी शामिल थी।

Sahara India Latest News Today  Click Here
Sahara India Official Website  Click Here
WhatsApp Group  Join Now 

Disclaimer : यह सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है किसी भी तरह की कोई भी जिम्मेदारी हमारी वेबसाइट Realyojana.com नहीं लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *